BJP on Bermo and Dumka after three-phase counting
File Photo

    Loading

    नागपुर. जिले में 234 ग्राम पंचायतों में 18 दिसंबर को हुए चुनाव के लिए बंपर वोटिंग हुई है. 76.30 मतदाताओं ने वोटिंग की. सबसे अधिक 87.74 प्रतिशत वोटिंग भिवापुर तहसील के 10 ग्राम पंचायतों में हुई है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी 13 तहसीलों में अच्छा मतदान हुआ.

    काटोल की 27 ग्रापं के लिए 85.58, नरखेड़ की 21 ग्रापं के लिए 79.49, सावनेर की 36 ग्रापं के लिए 69.60, कलमेश्वर की 23 ग्रापं के लिए 80.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं रामटेक की 8 ग्रापं में हुए चुनाव के लिए 72.90, पारशिवनी की 21 ग्रापं के लिए 73.86, मौदा की 25 ग्रापं के लिए 84.64, कामठी की 27 ग्रापं के लिए 74.34, उमरेड की 7 ग्रापं के लिए 79.46, कुही की 4 ग्रापं के लिए 77.69, नागपुर ग्रामीण की 18 ग्रापं के लिए 72.09 और हिंगना तहसील की 7 ग्रापं के चुनाव में 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ.

    आज घोषित होंगे परिणाम

    सभी 234 ग्राम पंचायतों में 903 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. कुल 4,27,494 मतदाताओं में से 3,26,176 ने अपने वोट डाले. 20 दिसंबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतगणना केन्द्रों पर तगड़ा बंदोबस्त लगाया जाएगा.