bhiwandi Garbage
File Photo

Loading

नागपुर. स्वच्छ भारत अभियान के तहत मनपा के उपद्रव शोध दल की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी श्रृंखला में गुरुवार को एनडीएस दस्ते ने गांधीनगर में कार्रवाई को अंजाम दिया. गांधीनगर स्थित हिल रोड पर जी.बी. अस्पताल में सामान्य कचरे के साथ घातक जैविक कचरा मिलाकर निपटारा होने की सूचना दस्ते को मिली. सूचना मिलते ही दस्ते ने अस्पताल में दस्तक दी.

मामला उजागर होते ही प्रबंधन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका गया. इसी तरह से हनुमाननगर जोन में हुड़केश्वर निवासी प्रकाश कोल्हे तथा मानेवाड़ा निवासी प्रभावति सिंगर द्वारा पेड़ की छंटाई कर सड़क किनारे कचरा फेंका गया. इसके लिए दोनों से 5-5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

रेस्टोरेंट ने ब्लाक किया चेंबर

नेहरूनगर जोन अंतर्गत नंदनवन स्थित मेसर्स आदित्य भोजनालय की ओर से रेस्टोरेंट से निकलने वाला कचरा चेंबर में डाला जा रहा था जिसकी वजह से चेंबर पूरी तरह से ब्लाक हो गया. मामला उजागर होने पर रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया. मंगलवारी जोन में सड़क किनारे निर्माण कार्य सामग्री फैलाकर आवागमन बाधित करने के लिए सदर, न्यू कॉलोनी स्थित मेसर्स ओमको इंटरप्राइजेज के खिलाफ कार्रवाई की गई.