अमरावती मार्ग पर उड़ान पुल का काम शुरू, सड़क के दोनों ओर बनेगा 6 मीटर का रास्ता

    Loading

    नागपुर. वाड़ी कंट्रोल से अशोक मोटर्स अमरावती रोड व आरटीओ से लॉ कॉलेज चौक तक उड़ान पुल के निर्माण कार्य शुरू हो गया. मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित न हो, इसके लिए ठेकेदार को निर्माण कार्य के करीब 6 मीटर रास्ता तैयार करने के निर्देश दिये गये. इस जगह से धीमी गति से आवागमन करने का आह्वान यातायात विभाग ने किया है.

    अमरावती रोड पर ट्रैफिक अधिक रहता है. इसी समस्या के समाधान के लिए वाड़ी कंट्रोल से अशोक मोटर्स अमरावती रोड तथा आरटीओ से लॉ कॉलेज चौक तक उड़ान पुल का निर्माण कार्य जारी है. यह कार्य दो महीने के भीतर पूर्ण हो जाएगा. इस दौरान यातायात सुगम बना रहे, इसके लिए आवागमन को डायवर्ट किया गया है.

    इस कार्य के लिए ठेका दिया गया है. कंपनी आरटीओ से लॉ कॉलेज चौक तक सड़क के दोनों ओर 6 मीटर रोड बनाया जाएगा. सुगम व सुरक्षित आवागमन के लिए आवश्यक यातायात सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति करने, स्केटिंग करने, सूचना फलक लगाने, रात के वक्त एलईडी लगाने सहित आदि उपाय योजना करने के निर्देश दिये गये है. ठेकेदार को 18 मई तक कार्य पूरा करने को कहा गया है.