Dengue
File Photo

Loading

नागपुर. येरखेड़ा ग्राम पंचायत परिसर में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बढ़ने से गांव में एक और युवक की मृत्यु हो गई. अभी तक यहां पर डेंगू से 3 लोगों की मृत्यु होने की खबर सूत्रों से मिली हैं. येरखेड़ा गांव में डेंगू का प्रकोप होने से पीड़ितों का यह आंकड़ा करीब 50 तक होने के बारे में बताया गया. शनिवार को विवाहित युवक जुगल तायड़े की डेंगू से मृत्यु होने की जानकारी मिली है.

इस घटना के बाद लोगों में डेंगू को लेकर दहशत बढ़ गई है. इसकी रोकथाम के लिए गांव में युद्धस्तर पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने की मांग नागरिकों ने की है. ग्रापं इस संबंध में उपेक्षा बरत रही है जिससे गांव के सदस्य व नागरिक स्वयं के पैसे खर्च कर ब्लिचिंग एवं दवा का छिड़काव कर रहे है. ग्राम पंचायत से शीघ्र उपाययोजना करने की मांग की गई है.