Narendra Modi and Prakash Ambedkar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रकाश आंबेडकर

नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय को घुसपैठिया बताया है। इस पर प्रकाश आंबेडकर ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भारतीय मुसलमानों को देश के समान नागरिक करार दिया है।

Loading

मुंबई. मुस्लिम समुदाय को घुसपैठिया बताने को लेकर वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पर निशाना साधा। आंबेडकर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय भारतीय मुसलमान घुसपैठिए नहीं हैं। वे हमारे विविधतापूर्ण, बहुलवादी और धर्मनिरपेक्ष देश के समान नागरिक हैं।

प्रकाश आंबेडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत के मुसलमान घुसपैठिए नहीं हैं। वे हमारे विविधतापूर्ण, बहुलवादी और धर्मनिरपेक्ष देश के समान नागरिक हैं। हम सब नागरिक हैं।”

आंबेडकर ने कहा, “आरएसएस-बीजेपी लगातार भेदभावपूर्ण नीतियों से भारत के मुसलमानों को मताधिकार से वंचित करने का प्रयास कर रही है, जबकि कांग्रेस भयावह चुप्पी साधे हुए है। इसका एक प्रमुख उदाहरण सीएए-एनआरसी है।”

क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

गौरतलब है कि राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमाई और संपत्ति “घुसपैठियों” तथा “ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों” को देने की है।

पीएम मोदी ने कहा था, “पहले जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी, उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे?..जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे।”

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस का घोषणापत्र ही कहता है कि वह देश की महिलाओं के सोने का हिसाब लेगी और फिर उस संपत्ति का बंटवारा करेगी। मनमोहन सिंह सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। पीएम मोदी ने कहा, “ये अर्बन नक्सल वाली सोच…. मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे।”