मध्य रेलवे की दिवाली सौगात, 36 विशेष ट्रेन संचालन का किया ऐलान

Loading

नासिक: मध्य रेलवे ने नवरात्रि और दिवाली (Diwali) के दौरान यात्रियों की असुविधा से निपटने के लिए अमरावती-पुणे (Amravati-Pune) और बडनेरा-नासिक (Badnera-Nashik) के बीच 36 त्योहार विशेष ट्रेनें (36 Diwali special trains) चलाने की पेशकश की है। जिसके चलते यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, रेलवे नीचे दिए गए विवरण के अनुसार अमरावती-पुणे और बडनेरा-नासिक के बीच उत्सव स्पेशल मेमू ट्रेन (Memu Train) चलाएगा। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, रेलवे  ने अमरावती-पुणे और बडनेरा-नासिक के बीच  मेमू 4 अप तथा 4 डाउन इस तरह 8 सेवा को संचालित किया है। 

गाडी नंबर 01209 विशेष मेमू अमरावती से 5 से 19 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को 12:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी। 

पुणे से ट्रेन नंबर 01210 स्पेशल मेमू यह 06 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.50 बजे अमरावती पहुंचेगी। 

इन ट्रेनों का ठहराव
अमरावती, बडनेरा, अकोला, मलकापूर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगाव, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाईन, उरुली, हडपसर तथा  पुणे  स्टेशन पर ठहराव घोषित किया है। 

इस ट्रेन में 8 कार मेमू रैक हैं। बडनेरा-नाशिक मेमू (14 अप और 14 डाऊन इस तरह 28 फेरो की सेवा का प्रबंध किया है। 

ट्रेन नंबर 01211 मेमू स्पेशल 6 से 19 नवंबर तक प्रतिदिन 11.05 बजे बडनेरा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे नासिक पहुंचेगी। 

ट्रेन संख्या 01212 मेमू स्पेशल 6 से 19 नवंबर तक प्रतिदिन 21.15 बजे नासिक से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे बडनेरा पहुंचेगी। 

यह ट्रेन बडनेरा, मुर्तजापूर, अकोला, शेगाव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगाव, मनमाड, लासलगांव, निफाड और नासिक में ठहरेगी. इस गाड़ी में 8 कार मेमू रेक है साथ ही रेल प्रशासन ने इन विशेष ट्रेनों के विस्तृत ठहराव तथा आरक्षण हेतु www.enquiry. Indianrail.gov.in पर लॉगिन करने का अनुरोध किया है।