nasik-accident
Pic: Social Media

Loading

नासिक,  महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले में मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग पर एक पुल ध्वस्त हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेस-वे के सिन्नार-घोटी खंड पर गंगाडवाड़ी के पास यह घटना सोमवार को शाम के वक्त हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासिक में एक्सप्रेस-वे के सिन्नार-घोटी खंड पर गंगाडवाड़ी के पास एक पुल सोमवार को शाम के वक्त अचानक ध्वस्त हो गया। उस समय पुल पर ‘गर्डर’ लगाने का काम चल रहा था।

उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक्सप्रेस-वे के सिन्नार-घोटी खंड को अभी तक आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है। घटना के बाद कुछ देर तक इलाके में अफरातफरी मच गई। आधिकारिक तौर पर इस परियोजना का नाम ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ है और इसकी कुल लंबाई 701 किलोमीटर होगी। गौरतलब है कि एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में किया था।