नासिक में गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Loading

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक से आग लगने की खबर सामने आ रही है। जिले के खोडे नगर में सोमवार को एक गद्दे बनाने की दुकान में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद है। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वडाला चौफुली खोडे नगर कार्नर में स्थित एक गद्दे की दूकान में 4 बजे के करीब आग लग गई। सुचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की करीब 8-9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण है कि दमकल कर्मी पिछले तीन घंटे से उसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस घटना में अब तक किसी के हताहत या घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण भड़की। हालांकि, दमकल विभाग ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।