नाशिक के अंबड पुलिस ने दो मामलों में चार संदिग्ध को किया गिरफ्तार, इतने लाख का सामान जब्त

    Loading

    सिडको: अंबड पुलिस ने 2 मामलों में 4 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनसे एक लाख 27 हजार रुपए का सामान जब्त किया। पुलिस के अनुसार, अभियंता नगर निवासी दिनेश बाविस्कर का मोबाइल (Mobile) अज्ञात युवकों ने उनके घर से चुरा लिया। अंबड पुलिस (Ambad Police) ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस नाईक संदीप भुरे को संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद अरबाज रईस खान (19) और विशाल सुनिल पंडित (18) को गिरफ्तार करके एक बाइक और तीन मोबाइल जब्त किए, जिसकी कीमत 52 हजार रुपए है। 

    अन्य एक मामले में भी दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। सिंहस्थ नगर और महाराणा प्रताप चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से बैटरी चोरी मामले में अंबड पुलिस ने मिलींद नेहे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। 

    एटीएम की 16 बैटरी बरामद

    पुलिस निरीक्षक श्रीकांत निंबालकर को संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद शरद नभाजी गायकवाड (29) और प्रतिक प्रकाश मनवर (22) को गिरफ्तार कर उनसे 16 बैटरी जब्त की, जिसकी कीमत 75 हजार रुपए है। दोनों मामलों के संदिग्ध आरोपियों को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भगीरथ देशमुख के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नंदन बगाडे, पुलिस निरीक्षक श्रीकांत निंबालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश शिंदे, संदीप भुरे, योगेश शिरसाठ, मुकेश गांगुर्डे, तुलशीराम जाधव, किरण सोनवणे, प्रशांत नागरे, किरण गायकवाड़ आदि ने कार्रवाई की।