Raj Thackeray in nashik, Maharashtra Politics
राज ठाकरे (डिजाइन फोटो)

Loading

नासिक: राजनितिक महत्व प्राप्त हुए नासिक (Nashik News) के कालाराम मंदिर (Kalaram Mandir) परिसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के लग्ये गए बैनर फाड़े गए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे नासिक के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। राज ठाकरे के स्वागत के लिए जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं। 

मंदिर जाने के पहले फाडे बैनर 

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, राज ठाकरे कल कालाराम मंदिर जाएंगे। इस मौके पर कालाराम मंदिर इलाके में राज ठाकरे के स्वागत वाले बैनर लगाए गए। इन बैनरों को रात में अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया है। अब इसकी चर्चा नासिक के साथ-साथ पुरे महाराष्ट्र में हो रही है। 

कालाराम मंदिर में राज 

जैसा की हमने आपको बताया मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज से नासिक के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज शाम को राज ठाकरे नासिक में प्रवेश करने वाले हैं। बता दें कि राज ठाकरे कल महाशिवरात्रि पर नासिक के ऐतिहासिक कालाराम मंदिर में भगवान राम के दर्शन और आरती करेंगे। वह नासिक शहर में विभिन्न शाखाओं का उद्घाटन करेंगे और दौरा करेंगे।

Raj Thackeray
Photo: X (@RajThackeray)

लोकसभा चुनाव का बिगुल

इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि कल राज ठाकरे की मौजूदगी में प्रदेश के पदाधिकारियों की अहम बैठक होगी। 9 तारीख को नासिक के दादा साहब गायकवाड़ हॉल में मनसे की 18वीं सालगिरह मनाई जाएगी। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि इस सालगिरह के मौके पर राज ठाकरे प्रदेश के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। क्या राज ठाकरे नासिक से आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे ? इस परपूरे महाराष्ट्र का ध्यान है।