firing
ठाणे बार में गोलीबारी

Loading

सातपुर : सातपुर औद्योगिक वसाहत (Satpur Industrial Colony) के कार्बन नाका परिसर में पूरानी रंजीश को लेकर फिल्मी पद्धती से पिछा करते हुए संदिग्धों (Suspects) ने कार से टक्कर मारते हुए दिनदहाड़े गोलीबारी (Firing) करते हुए दो लोगों पर कोयते से हमला किया। इस मामले में अपराध शाखा के पथक ने मुख्य सूत्रधार सहित 6 संदिग्धों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। 

दिन दहाड़े हुई इस घटना से औद्योगिक नगरी में दहशत फैली हुई है। पुलिस ने आशिष राजेंद्र जाधव (28, नि. अमर रो हाऊस, शिवाजी नगर, सातपुर), भूषण किसन पवार (26, नि. माऊली निवास, शिवाजी नगर, सातपुर), रोहित मंगलदास अहिरराव (27, परफेक्ट हाईटस्, शिवाजी नगर, सातपुर), गणेश राजेंद्र जाधव (26, नि. अमर रो हाऊस, शिवाजीनगर, सातपुर), किरण दत्तात्रय चव्हाण (24, नि. उद्धव सोसाइटी, शिवाजी नगर, सातपुर), सोमनाथ झांजर उर्फ सनी (22, नि. सातपुर) है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त प्रशांत बच्छाव ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा, संदिग्धर आशिष जाधव और शिकायतकर्ता राहुल पवार दोनों कुख्यात है। 

अपने भाई की हत्या को लेकर दोनों गुटों में लगातार विवाद हो रहे थे। दरम्यान, हत्या का बदला लेने के लिए आशिष जाधव और अन्य लोगों ने षडयंत्र रचते हुए राहुल पवार और तपन जाधव का विगत 19 मार्च को कार से पीछा किया। कार से तपन जाधव की कार को टक्कर मारी। राहुल पवार पर गोलीया दोगी, लेकिन वह बच गया। कार में सवार तपन जाधव को गोली मारकर उस पर कोयते से हमला किया। इसके बाद एक व्यक्ति की बाइक छीनकर वहां से फरार हो गए। इस मामले में राहुल पवार ने शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाई। तपन और राहुल पर नजर रखकर उसकी खबर आशीष को दी गई थी। इसके अनुसार यह हमला करने की जानकारी सामने आई। दरम्यान, पुलिस ने जांच करते हुए संदिग्धों को नासिक, धुलिया शहर से हिरासत में लिया।  इस कार्रवाई को सहायक आयुक्त वसंत मोरे, पुलिस निरीक्षक विजय ढमाल, रवींद्र बागुल, प्रवीण वाघमारे, प्रदीप म्हसदे, नाझिम खान पठाण, योगीराज गायकवाड, संदीप भांड, विशाल देवरे, प्रशांत मरकड, महेश सालुंके ने अंजाम दिया।