केदा रवींद्र नामदास
केदा रवींद्र नामदास

Loading

देवला: महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवला तहसील से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। देवला के खामखेड़ा गांव में खेत के गड्ढे में जमा पानी में डूबकर 6 वर्षीय छात्र की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना गुरुवार 7 तारीख को दोपहर चार बजे के बीच हुई। मृतक छात्र का नाम केदा रवींद्र नामदास (6) था और वह पहली कक्षा में पढ़ता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामदास परिवार पिछले कई वर्षों से खामखेड़ा में बसा है, भेड़ पालन करके अपना जीवन यापन करता है। 
 
वे पिछले तीन महीने से मांगबारी घाट के नवश्या गणपति इलाके में रह रहे हैं। गुरुवार को बालक खलने गया हुआ था लेकिन काफी देर तक केदा के नहीं दिखने पर उसके परिजनों ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश की तो वह पास के एक खेत में गड्ढे के पानी में मिला। उसे तुरंत इलाज के लिए देवला के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 
 
लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर रात उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। देवला थाने में अचानक मौत की सूचना दी गई है और खामखेड़ा सहित क्षेत्र में माता-पिता की इकलौती संतान की मौत पर दुख व्यक्त किया जा रहा है।