शहर में पिस्तौल लेकर घूम रहा संदिग्ध युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही कार्रवाई

    Loading

    अमलनेर : अमलनेर पुलिस (Amalner Police) ने शहर के पैलाड क्षेत्र स्थित महादेव मंदिर के समीप अवैध रूप से गांव में बनी पिस्तौल (Revolver) लेकर घूम रहे एक संदिग्ध आरोपी (Suspected Accused) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक फाइटर बरामद किया गया है। अमलनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 

    अमलनेर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे को गोपनीय सूचना मिली थी कि पैलाड क्षेत्र के चोपड़ा रोड स्थित वर्णेश्वर महादेव मंदिर में एक युवक हाथ में देसी पिस्तौल, चाकू और तलवार लेकर घूम रहा है। 

    ये सभी सामान आरोपी के पास से जब्त कर लिए गए

    अमलनेर शहर के अनुसार उन्होंने अपनी टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दस्ते में शामिल पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुनील हाटकर, किशोर पाटिल, पुलिस नाइक दीपक माली, रवींद्र पाटिल सिद्धांत शिसोदे, शरद पाटिल ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपी अविनाश बालू शिरसात (26) को गिरफ्तार कर लिया।  वादी बुद्रुक शिरपुर जिला धुलिया को हिरासत में लिया गया, उसके पास से एक देसी निर्मित पिस्तौल, चाकू, लड़ाकू, दो हैंडसेट और कुल 27,800 रुपए के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। अमलनेर पुलिस स्टेशन में संदिग्ध आरोपी अविनाश शिरसाट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना की आगे की जांच पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुनील पाटिल कर रहे हैं।