NCP Spokesperson Mahesh Tapase

    Loading

    मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने बृहस्पतिवार को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या राज्य की महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम को ”समर्पित” है।  तापसे ने दावा किया कि यह ”महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोगों का प्रत्यक्ष रूप से अपमान” है।

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विपक्षी भाजपा भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये गए नवाब मलिक को मंत्री पद से हटाने की मांग कर रही है। 

      

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडनवीस ने पत्रकारों से के समक्ष सवाल किया, ”मलिक को क्यों बचाया जा रहा है? क्या यह सरकार दाऊद इब्राहिम को समर्पित है? सरकार किसके दबाव में काम कर रही है?”  तापसे ने फडणवीस की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार लोगों के कल्याण के प्रति समर्पित है।