Fraud
Representational Pic

Loading

पुणे: एक 29 वर्षीय महिला को ऑनलाइन पार्ट टाइम काम (Online Part Time Work) देने के बहाने अज्ञात आरोपियों ने महिला का विश्वास हासिल कर उन्हें होटल की रेटिंग का टास्क (Hotel Rating Task) देकर उनसे अलग-अलग एकाउंट में पैसे जमा करवाकर उनसे 19 लाख 33 हजार रुपए की ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चिखली पुलिस स्टेशन (Chikhali Police Station) में आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में चिखली पुलिस स्टेशन में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार अक्षय कुमार तुकाराम डहाले, बैंक एकाउंट होल्डर सूरज कौशल, थिरुमाला ट्रेर्डस, अमन, हर्षी, रफीक डेवलर्पस और टेलीग्राम आईडी धारक प्राची नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संबंधित आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर शिकायतकर्ता महिला को फोन कर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब देने का झांसा दिया।

19 लाख 33 हजार रुपए की ठगी 

इसके अनुसार उन्हें टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कराकर संबंधित एकाउंट धारक, टेलीग्राम आईडी धारक और लिंक धारक ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर अलग-अलग होटल की रेटिंग का टास्क पूरा कर पैसे कमाने का झांसा दिया। शुरुआत में कुछ फायदा देने से शिकायतकर्ता का उन पर विश्वास बढ़ गया, लेकिन इसके बाद आरोपियों ने ठगी कर महिला से 19 लाख 33 हजार रुपए लेकर उनसे ठगी की। इसे मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस कुमटकर कर रहे है।

पैसे डबल करने के बहाने किया फ्रॉड

वहीं, भोसरी में रहने वाले नरेंद्र अर्जुन सिंह (23) ने बिटक्वाइन मनी डबलिंग नामक एकाउंट से मैसेज आया। इसमें 45 दिनों में निवेश किए गए पैसे डबल करके देने का झांसा दिया गया। इसके अनुसार उनका विश्वास हासिल कर अज्ञात आरोपी ने उनसे 64 हजार रुपए ऑनलाइन लिया। इसके बदले अधिक रकम जमा करने की बात कही। इस रकम को लेकर शिकायतकर्ता ने डॉक्यूमेंट्स मांगे तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। इस वजह से सिंह को ठगे जाने का संदेह हुआ और उन्होंने जमा की गई रकम वापस मांगी। इस मामले में भोसरी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस तरह के मामले लगातार आ रहे है, लेकिन लोग इनके जाल में फंस भी रहे हैं। पुलिस द्वारा बार-बार ऐसे किसी भी स्कीम पर बिना तथ्यों की जांच किए भरोसा नहीं करने के लिए आगाह किया जाता है, लेकिन फिर भी ठगी के हर दिन मामले सामने आ रहे हैं। शुरुआत में पैसे देकर आरोपी लोगों को अपनी जाल में फंसाते है और इसके बाद उनसे बड़ी रकम जमा कराकर उनसे ठगी करते हैं।