Sameer Bagsiraj

    Loading

    पुणे: पुणे शहर (Pune City) पुलिस की यातायात नियंत्रण शाखा के पुलिस कांस्टेबल समीर बागसिराज (Sameer Bagsiraj) को एक सामाजिक संगठन (NGO) लाइफ सेविंग फाउंडेशन (Life Saving Foundation) द्वारा पिछले महीने आठ साल की बच्ची की जान बचाने वाले वीरतापूर्ण कार्य के लिए बहादुरी पुरस्कार (Bravery Award) दिया गया। बागसिराज को यह पुरस्कार पुलिस उपायुक्त (यातायात) राहुल श्रीराम ने दिया। 

    14 अप्रैल की सुबह कोथरुड निवासी महेश पुराणिक अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ कार से अंबेगांव जा रहे थे। वारजे में स्वर्ण होटल के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में पुराणिक की आठ साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 

    मदद के लिए दौड़ पड़े

    मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस नायक बागसिराज उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। बागसिराज ने महसूस किया कि जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी होती। तुरंत ही वह लड़की को उठाकर अस्पताल की तरफ भागे। इसी बीच एक ऑटो रिक्शा चालक राम नवले ने भी आगे कदम बढ़ाया और घायल लड़की को अपने वाहन से अस्पताल ले जाने में पुलिसकर्मी की मदद की।