Nagpur Road Accidents

Loading

पुणे: सड़क पर सबसे पहले किसका हक है। यह सवाल सामने आते ही इसका तुरंत जवाब आता है पैदल चलने वालों का, लेकिन शहर में इस वर्ष पिछले तीन महीने में सड़क पार (Road Cross) करने के दौरान 30 लोगों को अपनी जान (Death) गंवानी पड़ी हैं। अगर वाहन चालकों (Drivers) ने चौक पार करते वक्‍त गति (Speed) पर नियंत्रण रखें और नियमों का पालन करें तो पैदल चलने वालों के साथ होने वाले हादसों (Accidents) को टाला जा सकता हैं।

शहर ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे शहर में पिछले वर्ष 2022 में 107 लोगों के साथ सड़क दुर्घटना हुई। इन दुर्घटनाओं में 109 पैदल चलने वालों की मौत हो गई, जबकि 123 लोग गंभीर रुप से जख्‍मी हो गए। 145 लोग मामूली रूप से जख्‍मी हुए है, जबकि इस वर्ष 2023 में जनवरी से मार्च के तीन महीने में 28 हादसे में 30 पैदल चलने वालों की मौत हो गई।

पैदल चलने वालों के लिए चुनौती

  • रुके, देखे और फिर सड़क पार करें
  • फुटपाथ का इस्तेमाल करें, फुटपाथ नहीं है तो सड़क की दाई ओर से चले
  • ट्रैफिक को दिक्कत नहीं हो इसलिए सड़क के किनारे से चले
  • कभी भी डिवाइडर से पार नहीं करें
  • जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करें
  • सड़क पार करते वक्‍त पहले दाई, उसके बाद बाइ ओर देखे वाहन तो नहीं आ रहा है, यह सुनिश्चित करने के बाद सड़क पार करें
  • दोनों तरफ की वाहन साफ रूप से नजर आए ऐसी जगह से सड़क पार करें
  • सड़क की रेलिंग से छलांग लगाकर सड़क पार करने का प्रयास नहीं करें
  • सड़क की डिवाइडर और रेलिंग से सटकर नहीं चले
  • रुके हुए वाहन के पीछे या आगे से सड़क पार न करें
  • सड़क पार करते वक्‍त पैर पीछे हाथ आगे रखें
  • छोटे बच्चे, महिलाएं, दिव्‍यांग, सीनियर सिटीजन और दृष्टिहीन को सड़क पार करने में मदद करें

पैदल चलने वालों के साथ होने वाले हादसों के पीछे वाहन चालकों की लापरवाही मुख्‍य वजह है, लेकिन पैदल चलने वाले सड़क पार करते वक्‍त सावधान रहें। जल्‍दबाजी में सड़क पार नहीं करें। एक सुरक्षित जगह से दूसरी सुरक्षित जगह कैसे जाया जा सकता है, इसका ध्‍यान रखें।

-हर्षद अभ्यंकर, संचालक- सेव पुणे ट्रैफिक मूवमेंट