पुणे में रहने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर, कल होगा शहर के ट्रैफिक में बड़ा बदलाव

Loading

पुणे: जैसा कि हमने आपको हाल ही में बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 1 अगस्त को पुणे जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे दगडूशेठ गणपति मंदिर जाएंगे और दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 11.45 बजे प्रधानमंत्री को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बाद में दोपहर 12:45 बजे पीएम मोदी मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल दौरे के मद्देनजर पुणे के ट्रैफिक में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। पुणे सिटी ट्रैफिक ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर ने इसकी जानकारी दी है। आइए जानते है ट्रैफिक में हुए बदलाव के बारे में… 

इस मार्ग पर यातायात परिवर्तन होता है

1 अगस्त को सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवश्यकतानुसार अस्थायी तौर पर पुणे विद्यापीठ चौक, शिमला ऑफिस चौक, संचेती चौक, एस. जाना। बर्वे चौक, गाडगिल पुतला चौक, बुधवार चौक, सेवासदान चौक, अलका चौक, तिलक रोड, जेधे चौक, फर्ग्यूसन कॉलेज रोड, संगमवाड़ी रोड, सदलबाबा चौक, गोल्फ क्लब चौक, एयरपोर्ट रोड आदि। यातायात विभाग ने वाहन चालकों से असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग का उपयोग करने से बचने और अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।