Maharashtra Corona Updates : 232 policemen have been found covid positive in Pune, Maharashtra in the last one week
Representative Photo:File

    Loading

    पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच इस साल तीन जनवरी से यहां 232 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल केवल दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी अपने घरों में पृथक-वास में हैं।

    उन्होंने कहा, ‘‘ 232 संक्रमितों में 30 से अधिक पुलिस अधिकारी हैं तथा बाकी अन्य कर्मी हैं।” अधिकारी के अनुसार, मार्च, 2020 में इस महामारी की शुरुआत के बाद से पुणे में अबतक कुल 2670 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। रविवार को पुणे में कोविड-19 के 6464 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 19 फीसद है।

    पुणे जिले में अबतक 11,90,140 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गयी है। रविवार को पुणे पुलिस ने शहर में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। उन्होंने सुबह पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक पांच या उसे अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।