3 days on Mahavitaran Lineman Group Holiday
File

    Loading

    पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) से सटे देहुगांव (Dehugaon) में एक घरेलू बिजली उपभोक्ता को महावितरण (Mahavitaran) का ‘शॉक’ लगा है, क्योंकि उन्हें चालू माह का बिजली बिल 1 लाख 91 हजार 30 रुपए आया है। इसकी शिकायत (Complaint) करने जाने पर महावितरण अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पूरा बिल देना होगा, नहीं तो उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। महावितरण के इस रवैये ये बिजली उपभोक्ता सकते में है।

    देहुगांव विठ्ठलनगर के कालूराम तुकाराम रासकर (बिजली कनेक्शन संख्या (170064538937) को नवंबर माह का एक लाख 91 हजार 30 रुपए बिजली बिल प्राप्त हुआ है। रासकर के मुताबिक, मैं हर महीने नियमित बिजली बिल भर रहे हैं। उसके बाद भी उन्हें इतना बड़ा बिल कैसे आया?  इस संबंध में वे महावितरण के सहायक अभियंता संतोष वाघमारे के पास गए और बिल दिखाया, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और कहा कि अगर संबंधित बिजली का पूरा बिल नहीं दिया, तो बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।

    अधिकारी नहीं सुन रहे शिकायत

    कालूराम रासकर ने मीडिया को बताया कि उनको दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक 1,090 रुपए, अप्रैल 2022 से जून 2022 तक 1,110 रुपए और जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022 तक 1,220 रुपए प्रति माह बिल भेजा गया। उन्होंने इन सभी बिलों का भुगतान किया है। इसके बावजूद उन्हें नवंबर 2022 का बिल 1 लाख 91 हजार 30 रुपए भेजा गया है। संबंधित अधिकारी उनकी बात तक नहीं सुन रहे हैं। 

    बिल देखने के बाद करेंगे किश्तें तय

    इस संबंध में सहायक अभियंता संतोष वाघमारे ने कहा कि हम उनका बिल देखेंगे और उसका बंटवारा करेंगे, बिल इतना कैसे आया, यह जानने के बाद उसकी किश्तें तय कर सकते हैं।