mobile
File Photo

    Loading

    पुणे: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत खुद की जमीन पर व्यक्तिगत घर बनाने के लिए 19 हजार लाभार्थियों को मंजूरी मिली हैं। इन लाभार्थियों के लिए स्वतंत्र एप और वेबसाइट (App and Website) शुरू किया गया है। इसके जरिए लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति, अनुदान का हफ्ता, कंस्ट्रक्शन की स्थिति साथ ही आवेदन खारिज होने पर उसकी वजह जान सकते हैं। इस तरह की अलग व्यवस्था करने वाली पीएमआरडीए (PMRDA) पहली संस्था है।

    प्रधानमंत्री आवाज योजना में व्यक्तिगत घर खुद की जमीन पर बनाने पर अनुदान मिलता है। इसके तहत पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (Pune Metropolitan Region Development Authority) पहले चरण में 13 हजार 841 लाभार्थी का प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई हैं। दूसरे चरण में 9 हजार 271 लाभार्थियों की रिपोर्ट 31 मार्च को मंजूर किया गया। 

    1 हजार 836 लाभार्थियों ने घर बनाने का काम शुरू किया 

    इसके अनुसार 19 हजार 112 लाभार्थियों के प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर कार्रवाई हुई है। इनमें से पीएमआरडीए के जरिए आज तक 10 हजार 860 लाभार्थियों को कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया है। 1 हजार 836 लाभार्थियों ने घर बनाने का काम शुरू किया है।