Pune Bhimashankar to Kalyan bus accident, 35 passengers injured in the accident

Loading

घोडेगांव: महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए दिन रोड एक्सीडेंट (Road Accident) की खबरे सामने आती है। वहीं, आज भीमाशंकर (Bhimashankar) से कल्याण (Kalyan) जा रही एसटी बस (ST Bus Accident) गिरवली के पास हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा अंबेगांव गांव के पास हुआ। बस में 35 यात्री सवार थे। 

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में घायल हुए लोगों का घोडेगांव ग्राम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बस में मुंबई के कई उत्तर भारतीय श्रद्धालु थे। क्योंकि इस समय उत्तर भारतीय श्रावण चल रहा है।

घोडेगांव से जुन्नर की ओर जाने वाली सड़क पर गिरवली गांव के पास एक मोड़ पर एसटी फिसल गई और तटबंध तोड़ते हुए पुल के नीचे चली गई। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी। उसी के चलते यह हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस हादसे में घायल हुए लोगों को घोडेगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जीवन माने, गिरवली गांव के सरपंच संतोष सईद और ग्रामीणों ने निजी वाहनों और एम्बुलेंस में घोडेगांव ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। इन सभी घायलों का घोडेगांव ग्राम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।