PCMC

    Loading

    पिंपरी: अतिरिक्त आयुक्तों (Additional Commissioners) में विभागों के बंटवारे के बाद पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) के उपायुक्त और सहायक आयुक्तों के साथ अन्य आला अधिकारियों के पदभार में भी फेरबदल की शुरुआत हो गई है। तदनुसार ‘ग’ क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त विनोद जलक (Assistant Commissioner Vinod Jalak) के पास से क्षेत्रीय कार्यालय का पदभार निकालकर केवल स्वच्छ सर्वेक्षण का पदभार कायम रखा गया है। वहीं प्रशासन अधिकारी शीतल वाकडे के पास से कर संकलन विभाग का पदभार निकालकर नए से ‘ग’ क्षेत्रीय कार्यालय का पदभार सौंपा गया है।

    पिछले महीने महानगरपालिका के तत्कालीन कमिश्नर राजेश पाटिल का तबादला होने के बाद शेखर सिंह ने महानगरपालिका कमिश्नर और प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाला। उसके बाद महानगरपालिका अधिकारियों के कामकाज में बदलाव की संभावना नजर आ रही है। चूंकि, फिलहाल शेखर सिंह सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। इसलिए संभावना है कि तुरंत सभी विभाग प्रमुख नहीं बदले जाएंगे। अतिरिक्त आयुक्त की रिक्त एक सीट के लिए हुए प्रशासकीय ड्रामें के बाद महानगरपालिका कमिश्नर शेखर सिंह ने तीनों अतिरिक्त आयुक्तों में विभागों का बंटवारा कर दिया हैं। 

    जितेंद्र वाघ को 14 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई 

    अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकने के तबादले के बाद उनकी जगह प्रदीप जंभाले को नियुक्त किया गया है। उससे पहले महानगरपालिका में उपायुक्त पद पर नियुक्त स्मिता झगड़े को ‘जंपिंग प्रमोशन’ देकर अतिरिक्त आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया था। हालांकि नए महानगरपालिका कमिश्नर शेखर सिंह ने उन्हें जॉइन ही नहीं कराया, अतः उनकी नियुक्ति रद्द कर उन्हें उपायुक्त पद पर कायम कर उनकी जगह जांभले की नियुक्ति की गई। ततपश्चात आयुक्त ने उनके कार्य का बंटवारा कर दिया। कमिश्नर ने स्वयं के पास लेखा, अमृत, स्मार्ट सिटी, जेएनएनयूआरएम की विशेष परियोजनाओं, नगर नियोजन और सतर्कता और गुणवत्ता नियंत्रण जैसे सभी विभागों को रखा हैं,जबकि अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र वाघ को 14, प्रदीप जांभले को 15 और उल्हास जगताप को 13 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    किसे मिले कौन से विभाग

    अतिरिक्त आयुक्त (1) जितेंद्र वाघ: प्रशासन, सूचना व तकनीक, निर्माण कार्य अनुज्ञा व अनधिकृत निर्माण नियंत्रण, पशु चिकित्सा, बहिणाबाई चौधरी प्राणी संग्रहालय, क्रीडा, स्थापत्य मुख्यालय,  स्थापत्य (प्रकल्प), चिकित्सा मुख्य कार्यालय, यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल, स्वास्थ्य, स्काय साइन व लाइसेंस, चुनाव, जनगणना, भूमि व जिंदगी, पर्यावरण अभियांत्रिकी 

    अतिरिक्त आयुक्त (2) प्रदीप जांभले: उद्यान व वृक्षसंवर्धन, अग्निशमन, शिक्षण, माध्यमिक शिक्षण, स्थापत्य (उद्यान), कानून, श्रम कल्याण, अतिक्रमण, स्थानिक संस्था कर (एलबीटी), बीआरटीएस, विद्युत, करसंकलन, पाणीपुरवठा व जलनि:सारण, जलशुद्धीकरण केंद्र सेक्टर 23, मध्यवर्ती भांडार 

    अतिरिक्त आयुक्त (3) उल्हास जगताप: सुरक्षा, समाज विकास, कार्यशाला, नगरसचिव, माहिती व जनसंपर्क, झुग्गी पुनर्वास, झुग्गी पुनर्वास (स्थापत्य), आयटीआय मोरवाडी व कासारवाडी, नागरी सुविधा केंद्र, अभिलेख कक्ष, बीएसयुपी, ई्डब्ल्यूस प्रकल्प, 8 क्षेत्रीय कार्यालय, सार्वजनिक वाचनालय, प्रेक्षागृह और आपदा प्रबंधन।