Road accident in Bundi Rajasthan four people died in same family
प्रतीकात्मक फोटो

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane district) में एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में वैन ड्राइवर और मुर्गियों की जान चली गई। यह हादसा टेम्पो और वैन की आपस में टक्कर होने से हुई है। घटना गुरुवार की है। घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।

ठाणे जिले के मुरबाड (Murbad) में दो वाहनों की टक्कर में एक वैन चालक और अन्य वाहन में मौजूद 800 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने  बताया  एक टेम्पो मुर्गियां लेकर बदलापुर की ओर जा रहा था, जबकि वैन मालशेज घाट की ओर जा रही थी, सुबह करीब पांच बजे मुरबाड से करीब 10 किलोमीटर दूर अंबेले गांव के पास दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।

मुरबाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में वैन चालक प्रकाश डुकरे की मौके पर ही मौत हो गई और टेम्पो में ले जाई जा रहीं 800 से अधिक मुर्गियां भी मारी गईं। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मृत मुर्गियों के निपटान की प्रक्रिया जारी है। (एजेंसी)