sharad-pawar

Loading

मुंबई. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले, शिरूर लोकसभा क्षेत्र से अमोल कोल्हे को टिकट दिया गया है।

हाल ही में अजित पवार गुट से शरद पवार गुट में शामिल हुए निलेश लंके को अहमदनगर से उम्मीदवार घोषित किया है। वह भाजपा के उम्मीदवार सुजय विखे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पार्टी ने विदर्भ के वर्धा लोकसभा सीट से अमर काले, जो शुक्रवार को शरद पवार, जयंत पाटिल और अनिल देशमुख की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए थे। वह अब वर्धा से भाजपा के उम्मीदवार रामदास तडस को टक्कर देंगे।

पार्टी ने दिंडोरी लोकसभा सीट से भास्करराव भागरे को प्रत्याशी बनाया है। यहां उनकी सीधी टक्कर भाजपा की उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री डॉ. भारती पवार से होगी। दिंडोरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कई नेताओं ने इच्छा जाहिर की थी लेकिन पवार ने भगरे पर विश्वास जताया और उन्हें उम्मीदवारी दी।

वहीं, पार्टी ने शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को बारामती लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार उम्मीदवार घोषित किया है। सुप्रिया सुले के खिलाफ उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। जबकि, अमोल कोल्हे को शिरूर से दूसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है। उनके खिलाफ शिवाजी अधराव पाटिल उम्मीदवार बनाने की चर्चा है। 2019 के चुनाव में अमोल कोल्हे ने आधाराव पाटिल को हराया था।

उम्मीदवारों की लिस्ट
वर्धा- अमर काले
दिंडोरी- भास्करराव भगरे
बारामती- सुप्रिया सुले
शिरूर- डॉ. अमोल कोल्हे
अहमदनगर- नीलेश लंके

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

महाराष्ट्र में कब और कहां मतदान?
पहला चरण (19 अप्रैल)- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरोली-चिमूर, चंद्रपुर
दूसरा चरण (26 अप्रैल)- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी
तीसरा चरण (7 मई)- रायगड़, बारामती, धाराशिव, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले
चौथा चरण (13 मई)- नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड
पांचवां चरण (20 मई)- धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई के सभी छह लोकसभा क्षेत्र