medha-somaiya-defamation-case-mumbai-court-issues-bailable-warrant-against-shiv-sena-mp-sanjay-raut

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव (MLC Election ) से पहले सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य में कल यानी 20 जून को विधान परिषद का चुनाव होने वाला है। ऐसे में कई पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है। ऐसे ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया है। शिवसेना की 56 वीं सालगिरह के मौके पर बोलते हुए सांसद राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी के कद्दावर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) पर तंज कसा है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस पर हमला करते हुए एक शेर कहा, ‘तेरा घमंड तो चार दिनों का है पगले, हमारी बादशाही खानदानी है।’

    वहीं, संजय राउत यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘आपने राज्यसभा में एक सीट ज्यादा जीत ली तो जग जीत लिया, ऐसा नहीं। महाराष्ट्र जीत लिया, ऐसा नहीं। इस राज्य का सूत्र शिवसेना के पास ही है और रहेगा। इस राज्य का नेतृत्व उद्धव ठाकरे के पास है और रहेगा। मिस्टर फडणवीस यह राज्य साजिशें रचने से नहीं चलेगा। सबको साथ लेकर चलने से चलेगा।  सबको साथ लेकर चलने की क्षमता सिर्फ शिवसेना के नेतृत्व के पास है।’

    शिवसेना पर भाजपा का पलटवार 

    संजय राउत के इस तंज पर पलटवार करते हुए भाजपा की और से विधानपरिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर (Pravin Darekar) ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘जब बादशाह की शानो-शौकत चली जाती है तब खानदानी शान को याद करना ही रह जाता है। शतरंज का बादशाह कौन है यह राज्य सभा में देवेंद्र फडणवीस ने दिखा दिया है। असली बादशाह कौन है, यह जनता को अच्छी तरह से पता है।’

    राज्यसभा में नहीं जा सका शिवसेना का दूसरा उम्मीदवार 

    उल्लेखनी है कि, एमएलसी चुनाव में 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहाँ स्थिति वैसी ही है जैसे राज्यसभा चुनाव के वक्त थी। वहां छह जगह पर 7 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें बीजेपी के दो उम्मीदवार आराम से जीत सकते थे लेकिन उन्होंने 3 उम्मीदार उतारे थे। वहीं, कांग्रेस-एनसीपी ने 1-1 और शिवसेना ने 2 उम्मीदवार को उतारा  था। विधानसभा में संख्या बल होते हुए भी बीजेपी निर्दलीय और छोटी पार्टियों के विधायकों के का साथ पाकर अपना तीसरे उम्मीदवार को जीत दिलवाने में कामयाब हो गई। वहीं  शिवसेना के दूसरे प्रत्याशी संजय पवार राज्यसभा में नहीं पहुंच पाए।