SpiceJet flight
File Photo

    Loading

    मुंबई. स्पाइसजेट के एक विमान का टायर यहां मुंबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद खराब पाया गया। इस टायर की हवा निकल गई थी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि दिल्ली से आए विमान से यात्रियों को सामान्य तरीके से उतारा गया। उन्होंने विमान में सवार यात्रियों की संख्या साझा नहीं की।

    एयरलाइन ने बयान में कहा, “29 अगस्त, 2022 को स्पाइसजेट बी737-800 विमान ने उड़ान एसजी-8701 (दिल्ली-मुंबई) संचालित की। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित उतरा।” बयान के अनुसार, “विमान के उतरने पर एक टायर खराब पाया गया। किसी तरह के धुएं की सूचना नहीं मिली।”

    एयरलाइन ने कहा, “लैंडिंग के दौरान विमान के पायलट को कोई असामान्य स्थिति महसूस नहीं की। विमान को हवाई यातायात नियंत्रक की सलाह के अनुसार निर्धारित जगह पर खड़ा किया गया।” (एजेंसी)