2 killed in Ambernath wall collapse

    Loading

    अंबरनाथ. भारी बरसात (Heavy Rain) की वजह से स्थानीय महालक्ष्मीनगर गैस गोदाम (Mahalaxminagar Gas Godown) परिसर में एक दीवार के गिर जाने से वहां से गुजर रहे दो राहगीर की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना बुधवार शाम 7 बजे के बाद कि बताई जारही  है। 

    बताया जा रहा  है कि जो दीवार गिरी है वह परिसर के बागीचे की सुरक्षा दीवार थी जिसे 6 महीने पहले ही नगर पालिका द्वारा बनाई गई थी। गौरतलब है की  सुरक्षा दीवार के पास एक चाली है जहां से दोनों के बीच छोटा रास्ता है जिसका परिसर के लोग इस्तेमाल करते है। समाचार लिखे जाने के समय तक मलबे को हटाने के काम जारी था। मरने वाले दोनों मृतकों की पहचान हो गई  है। जिसमें गोविंद केसरकर  (38) और प्रवीण कदम (30) बताया जा रहा है।

    वहीं बुधवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बरसात (Rain) की वजह से शहर  के अधिकांश हिस्सों में बिजली की आपूर्ति  ठप थी, खबर लिखे जाने तक। दूसरी ओर  तेज आंधी और बरसात की वजह से मध्य रेलवे (Central Railway) के कल्याण-कसारा (Kalyan-Kasara)  और कल्याण- कर्जत (Kalyan Karjat) मार्ग पर लोकल सेवाएं बाधित थी।