भाजयुमो के 700 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Loading

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना का महाराष्ट्र में बेहद तेजी से प्रसार हो रहा है. महामारी की चपेट में आकर असंख्य लोग संक्रमित हुए हैं और हजारों लोगों की जान चली गई है. कोरोना महामारी में कोरोना मरीजों की मदद हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूरे महाराष्ट्र में 50 हजार रक्त बोतलें जमा किए जाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 2 हजार रक्त  बोतलें ठाणे जिले से एकत्रित किए जाने का संकल्प लिया गया है. उक्त जानकारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटिल नें देते हुए रक्तदाताओं से आगे आकर रक्तदान किये जाने का आह्वान किया है.

गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी मौके पर कोरोना मरीजों के उपचार में मदद हेतु भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष योगेश टिलेकर द्वारा समूचे प्रदेश से 50 हजार रक्त बोतलें एकत्रित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना मरीजों की चिकित्सा में मदद हेतु 2000 रक्त बोतलें ठाणे जिले अंतर्गत क्षेत्रों से रक्तदान शिविर के माध्यम से जमा किये जाने का बीड़ा भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटिल नें उठाया है.

भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल, मुरबाड़ विधायक किशन कथोरे के कुशल मार्गदर्शन में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटिल के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मुरबाड, भिवंडी, बदलापुर, अंबरनाथ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम दिन ही 700 युवकों ने रक्तदान कर रिकॉर्ड स्थापित किया है. उक्त जानकारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश पाटिल ने दी है. भिवंडी स्थित बेहले, मुरबाड स्थित एमआयडीसी मुरबाड मॅन्युफॅक्चरर असोसिएशन हॉल, बदलापूर व अंबरनाथ में आयोजित रक्तदान शिविर में 700 युवक युवतियों नें कोरोना मरीजों की मदद हेतु रक्तदान किया जिसमें 700 रक्त बोतलें जमा हुई हैं. भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर सहित जिला व तालुका कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की फौज नें रक्तदान शिविर आयोजन में अहम योगदान किया.मुरबाड में तालुकाध्यक्ष जयवंत सुर्यराव, जयवंत हरड, हरेश खापरे, भिवंडी से हरेश भोईर आदि भाजयुमो पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने रक्तदान आयोजन को सफल बनाने हेतु अथक मेहनत किया.