Corona
File Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,574 हो गयी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। जिले में मृतक संख्या 11,878 है।

    ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,63,479 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,392 है। 

    वहीं शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित 318 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है और एक की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड के मामले बढ़कर 78,70,627 हो गए हैं साथ ही मृतक संख्या 1,43,750 पहुंच गई है। 

    इसके अलावा मुंबई और पुणे में क्रमश: 54 और 47 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र इन दोनों ही शहरों में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। इसी के साथ अब राज्य में संक्रमण दर 1.82 फीसदी पर आ गई है।