निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

    Loading

    ठाणे : कल्याण में आकर्षक ब्याज (Attractive Interest) का लालच देकर निवेश के नाम पर 4 अलग-अलग लोगों से 7 लाख 58 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है। यह घटना खड़गपाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र (Kharagpara Police Station Area) के आधरवाडी परिसर की है। सम्राट चौधरी नामक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर खड़गपाड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

    पैसे लेकर संचालक और अधिकारी फरार

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खड़गपाड़ा के रहने वाले सम्राट चौधरी और उनकी पत्नी और रूपेश सहदेव पालव और कार्तिक पिल्लई नामक व्यक्ति ने माईटोकन वैलेट ट्रेडिंग प्रा.लि.कंपनी (Mytoken Wallet Trading Pvt. Ltd.Company) में 7 लाख 58 हजार 560 रुपए निवेश किया था। पैसा जमा हो जाने के बाद कंपनी के संचालक और पदाधिकारी पैसा लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि माईटोकन वैलेट ट्रेडिंग प्रा.लि. के संचालकों ने कंपनी के क्रिप्टो करेंसी योजना में निवेश करने पर 1 दिन में 40 प्रतिशत, 15 दिन में 55 प्रतिशत, 30 दिन में 70 प्रतिशत, 45 दिन में 99 प्रतिशत, 60 दिन में 150 प्रतिशत और 90 दिन में 180 प्रतिशत का लालच दिया था। नए साल में 15 जनवरी से इसकी सुरुआत हुई और मार्च में कंपनी के संचालक बोरिया-बिस्तरा बांधकर फरार हो गए। इतना ही नहीं कंपनी के संचालकों ने इनवेस्ट कराने वाले दलालों के लिए तीन प्रकार का स्लैब बनाया था जिसमें गोल्ड, प्लेटेनियम और डायमंड का प्रलोभन रखा गया था ताकि दलाल अधिक से अधिक लोगों का इन्वेस्ट करा सकें। फिलहाल कल्याण की खड़गपाड़ा पुलिस कंपनी के संचालक और पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।