NCP's protest against the central government on the arrest of minister Nawab Malik by ED in Kalyan

    Loading

    कल्याण : ईडी (ED) द्वारा महाराष्ट्र महा विकास अघाड़ी सरकार (Government of Maharashtra Maha Vikas Aghadi) के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार (Arrested) किए जाने से राजनीतिक हड़कंप (Political Stir) मच गया है। एनसीपी नेता (NCP Leader) मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में कल्याण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेश तपासे के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। 

    एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि केंद्र सरकार डरती हैं और राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने के लिए एनसीपी नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री नबाब मलिक को बिना किसी सबूत के झूंठे आरोप लगाकर  बदनामी करने के लिए गिरफ्तार किया गया हैं।  पहले भी बरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया गया जो बाद में निर्दोष पाए जाने पर छोड़ दिया गया। 

    बुधवार की शाम 7 बजे एनसीपी प्रदेश प्रवक्ता महेश तपासे के नेतृत्व में एनसीपी शहर अध्यक्ष संदीप देसाई, पूर्व नगरसेवक उमेश बोरगांवकर, अर्जुन नायर, महिला अध्यक्ष सारिका गायकवाड, राजेश शिंदे,सुरय्या पटेल, रेखा सोनावणे आदि भारी संख्या में  एनसीपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।