Thane Metro news

Loading

ठाणे: ठाणे शहर (Thane City) में शुरु मेट्रो के काम(Metro Work) में लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है। शहर के तीन हाथ नाका स्थित भारत पेट्रोल पंप (Bharat Petrol Pump) के पास 15 से 20 फुट की उंचाई से गिरा लोहे का सरिया कार की छत से पार हो गया। कुछ इंच का फरक पड़ने से ड्राइवर की जान बच गयी। यह अच्छा है कि उसे किसी तरह की चोट भी नहीं लगी।   

ठाणे शहर में एमएमआरडीए की तरफ से वडाला-घाटकोपर-कासारवडवली मेट्रो-4 का काम शुरु है। सोमवार को सुबह भांडुप की तरफ से जितेंद्र यादव अपनी इको कार में तीन यात्रियों को बिठा कर कोलशेत की तरफ जा रहा था। लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर पहुंचा ही था कि भारत पेट्रोल पंप के पास ऊपर से लोहे की सरिया गिरा जो कार की छत को चीरते हुए पार हो गयी। 

ड्राइवर को नहीं लगी चोट

यह अच्छा था कि यादव का सर कुछ इंच दूर था। लोग  इसे इश्वर की कृपा ही मान रहे हैं कि ड्राइवर यादव को किसी तरह की चोट भी नहीं लगी। इसके पहले मेट्रो के काम की लापरवाही की वजह से मुंबई और ठाणे में कई जानलेवा दुर्घटना हो चुकी है। इस घटना से एक बार फिर मेट्रो के काम में लापरवाही उजागर हुई हैं।