पनवेल मनपा में कार्यरत 320 पंचायत कर्मियों को समान वेतन दें

Loading

नगरसेवक अनिल भगत की मांग

नवी मुंबई. पनवेल महानगर पालिका में कार्यरत ग्रामपंचायत कर्मचारियों को सरकारी नियमों के अनुसार न्यूनतम वेतन की मांग की गयी है. भाजपा नगरसेवक अनिल भगत ने विधायक प्रशांत ठाकुर एवं पनवेल मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से की है. उन्होंने सभागृह नेता परेश ठाकुर को भी खत दिया है और मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.

बता दें कि 2016 में पनवेल नगरपरिषद के महानगर पालिका में रुपांतरित होने के बाद पनवेल क्षेत्र के 29 गावों के पंचायत कर्मचारियों को मनपा में समाविष्ट किया गया था जो आज भी कार्यरत हैं हालांकि उन्हें नियमों के मुताबित न्यूनतम वेतन नहीं दिया जाता. वर्तमान में 320 ग्रामपंचायत कर्मचारी कार्यरत हैं.इनमें से 98 कर्मचारियों को बेहद कम वेतन मिलता है जिससे उनका परिवार चलाना भी मुश्किल है.