Thane Municipal Corporation
Representative Pic

    Loading

    ठाणे : ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation) की ओर से कोरोना (Corona) रोकथाम टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) के तहत 78 टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Center) के माध्यम से शहर में व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इस प्रकार ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में अब तक कुल 86%  लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है। जिसका बड़े पैमाने पर लाभ लेने की अपील महापौर नरेश म्हस्के और कमिश्नर डॉ. विपिन शर्मा (Dr. Vipin Sharma) ने नागरिकों (Citizens) से किया है।

    महानगरपालिका प्रशासन सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए तैयार कोविशील्ड  और कोवैक्सीन की खुराक पिलाने की प्रक्रिया शुरू है। सरकार से उपलब्ध टीकों के स्टॉक के अनुसार महानगरपालिका के टीकाकरण केंद्र और निजी अस्पतालों में नागरिकों को दूसरी खुराक दी जा रही है। इन टीकाकरण केंद्रों में से प्रत्येक में चिकित्सा अधिकारी, टीकाकरण कर्ता, डेटा ऑपरेटर और निरीक्षक तैनात किए गए है।

    6,57,542 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है

    ठाणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य उपायुक्त मनीष जोशी ने बताया कि ठाणे शहर में अब तक 27,857 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 18,594 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। फ्रंटलाइन स्टाफ ने पहली खुराक 31,512 लाभार्थियों को और दूसरी खुराक 18,589 लाभार्थियों को दी है। जबकि 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 315105 लोगों पहली खुराक और 257657 लोगों को दूसरी खुराक अब तक दिया गया है। इसी तरह 60 वर्ष ऊपर के 2,07,803 लाभार्थियों को पहली और दूसरी खुराक 1,43,205 लाभार्थियों को दिया जा चुका है। जबकि 18-44 आयु वर्ग के 8,35,192 लाभार्थियों को पहली और 6,57,542 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। 

    23,303 बच्चों को टीका लगाया गया है

    इसके अलावा, 15 से 18 वर्ष की आयु के 23,303 बच्चों को टीका लगाया गया है। इस बीच, शहर में 721 गर्भवती महिलाओं, 2325 स्तनपान कराने वाली माताओं, 52 थर्ड जेंडर और 602 बिस्तर पर पड़े अर्थात चल-फिर न पाने वाले लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा हो चुका है। ठाणे महानगरपालिका के टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 25 लाख 36 हजार 359 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है। वर्तमान में टीकाकरण ही एकमात्र समाधान है और टीकाकरण अभियान हर जगह प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। ठाणे के महापौर नरेश गणपत म्हस्के और आयुक्त डॉ.  विपिन शर्मा ने किया है।