fire
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में प्लास्टिक के मोती बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार को आग लग गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे भिवंडी कस्बे के गौतम कंपाउड में स्थित फैक्टरी में आग लग गई जिससे इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई।  अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर दो अग्निशमन वाहनों को भेजा गया और सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

    उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।