The employees working on the 'Ghanta Car' of the municipality did not get the salary for the last 3 months, showing their displeasure by stopping the work

    Loading

    अंबरनाथ : स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र (Local Municipality Area) का कचरा उठाने का निजी ‘ठेका पद्धति घंटा गाड़ी ‘ (Contract Method) पर काम करने वाले लगभग 150 कर्मचारियों (Employees) को पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों ने बुधवार को नगर पालिका मुख्यालय (Municipality Headquarters) के सामने विरोध प्रदर्शित (Protested) किया और घंटो काम बंद रखा। 

    अंबरनाथ नगर पालिका की बस्तियों, बाजारों और बड़े काम्प्लेक्स से कचरा एकत्रित कर उसको डंपिंग ग्राउंड में डालने का काम निजी क्षेत्र की समीक्षा नामक कंपनी करती है। जानकारी के अनुसार कंपनी को नगर पालिका से पिछले 6 महीने से बिल प्राप्त नहीं हुआ है। ठेकेदार ने किसी तरह 3 महीने का वेतन अपने कर्मचारियों को बांटा पर इसके बाद ठेकेदार कर्मचारियों को पैसे देने में असमर्थ है। नगर पालिका क्षेत्र का कचरा उठाने के लिए 66 घंटागाड़ी है।

    निधि के अभाव के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई 

     नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के इंचार्ज सुरेश पाटिल ने कहा कि सरकारी निधि न मिलने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। पाटिल के अनुसार जैसे ही निधि उपलब्ध होगी। संबंधित ठेकेदार का बकाया बिल अदा कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमवार या मंगलवार तक निधि आ सकती है।