Representative Photo
Representative Photo

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में तीन लोगों ने आभूषण की एक दुकान की दीवार में बड़ा छेद कर उसमें सेंध लगाई, हालांकि उनमें से एक को दुकान से चार लाख रुपये से अधिक के गहने चुराते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोपरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को कोपरी इलाके में स्थित आभूषण की दुकान पर हुई।

    तब आरोपी बगल की दुकान में बतौर बढ़ई काम कर रहे थे। साप्ताहिक अवकाश के चलते आभूषण की दुकान बंद थी। दोपहर में जब उसका मालिक किसी काम से आया तो उसने दुकान की बत्ती जलते पाया। वह दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसा और एक आरोपी को आभूषण उठाते देखा।

    अधिकारी के अनुसार, दुकान के मालिक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया, जबकि आरोपी के दो अन्य सहयोगी भाग गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से चार लाख रुपये से अधिक के आभूषण बरामद किये गये हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।(एजेंसी)