Unique marriage in Bhiwandi, unique initiative of Uttar Yadav Youth Association
File Photo

    Loading

    भिवंडी : उत्तर यादव युवा संघ (Uttar Yadav Yuva Sangh) द्वारा 23वां यादव महोत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह (Mass Marriage) अंतर्गत बगैर दहेज और बगैर बैंड बाजा की अनोखी शादी वरालदेवी रोड (Varaldevi Road) पद्मानगर स्थित नारायण गुरु हाल में संपन्न हुई। एकदम सादे तरीके से बेहद कम खर्च में हुई शादी (Wedding) भिवंडी (Bhiwandi) शहर के साथ मुंबई (Mumbai) और उपनगरों (Suburbs) में चर्चा का विषय बनी है।

    गौरतलब हो कि जौनपुर निवासी रामचंद्र यादव भिवंडी में पावरलूम कारखाने में कार्य कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। कोरोना से पावरलूम कारखानों में आई भयंकर मंदी और बंदी के कारण आर्थिक तंगी के शिकार होने की वजह से उनकी सुपुत्री अनिता यादव का विवाह करने में अक्षम थे। उक्त जानकारी मिलते ही उत्तर यादव युवा संघ राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव नें मानवता की मिशाल पेश करते हुए शादी में लगने वाला खानपान सहित अन्य जरूरी खर्च की जिम्मेदारी उठाते हुए 23वां यादव महोत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह अंर्तगत शादी को संपन्न कराने का पुनीत कार्य किया शादी में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने कन्यादान में पांव पूजकर उपहार भेट दिए।

    उक्त अवसर पर अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव, राष्ट्रीय महासचिव विजयबहादुर यादव, अशोक यादव, रविन्द्रनाथ यादव, अभय यादव, झुल्लुर यादव, प्रकाशचंद यादव, शशिकांत यादव, रामाशंकर यादव, डॉ. एनएल यादव, पी डी यादव आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव, लल्लन यादव, श्यामपाल यादव समेत भिवंडी जिला कमेटी से जुड़े तमाम सदस्यों का रहा है। शादी समारोह अवसर पर नेवी में एसएसआर पद पर नवनियुक्त रोहित चंद्रेश यादव और बगैर दहेज, बैंड बाजा विवाह के सूत्रधार आचार्य सूरजपाल यादव के साथ कई अन्य व्यक्तियों का सत्कार किया गया। सूरजपाल यादव ने भारी महंगाई के दौर में खर्चे से बचाव की खातिर समाज के अन्य वर्गों से भी बगैर बैंड बाजा और दहेज की शादी किए जाने का आह्वान किया है।