the-lalit
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के बेहतरीन पांच सितारा ललित होटल (Hotel Lalit) को बम से उड़ाने की एक धमकी दी गई है, ऐसा सूत्रों का कहना है। वहीं पुलिस में दर्ज शिकायत के मानें तो होटल मालिक से 5 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई है। ऐसा भी कहा गया है कि, पैसा नहीं देने पर होटल में 4 जगहों पर बम प्लांट करने की धमकी मिली है।

    घटना के अनुसार बीते सोमवार को पांच सितारा ललित होटल को एक फर्जी फोन कॉल आया, जिसमें उसकी बिल्डिंग में कई विस्फोटों को रोकने के लिए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है।

    इतना ही नहीं, इस अज्ञात फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि ललित होटल में चार स्थानों पर बम रखे गए थे और धमकी दी थी कि अगर होटल प्रबंधन ने उन्हें 5 करोड़ रुपये की फिरौती देने से इनकार किया तो उन्हें उड़ा दिया जाएगा और जगह के परखच्चे उड़ा दिए जाएंगे। हालांकि, यह एक अफवाह निकली क्योंकि सुरक्षा जांच के दौरान होटल में कहीं भी किसी तरह का बम नहीं मिला। फिलहाल मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।