wardha corona

    वर्धा. जिले में संक्रमितों की संख्या कम होने से फिलहाल 78 एक्टिव मरीजों पर अस्पताल में इलाज शुरू है़ पिछले चौबीस घंटे में 1255 की कोरोना टेस्ट हुई़ इसमें 12 नए संक्रमित मिले है़ं अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 49 हजार 194 पर पहुंची है.

    शनिवार को 19 ने कोरोना को मात दी़ अब तक कुल 47 हजार 796 लोग ठीक हो चुके है़ं मृत्यु पर ब्रेक लगने से स्वास्थ्य प्रशासन राहत महसूस कर रहा है़ अब तक जिले में 1320 की मौत हो चुकी है.