corona crisis

    Loading

    वर्धा. समीपस्थ सेलू काटे स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 19 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाये जाने से सर्वत्र हड़कम्प मच गया़ आखिरकार स्कूल प्रबंधन ने दसवीं व बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जांच के बाद घर वापस भेजने की जानकारी है़ जिले में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है

    इस बीच जिस क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव कम हैं, वहां स्कूलों को 24 जनवरी से शुरू किया गया़ इस बीच केंद्र सरकार के अंतर्गत चलाये जाने वाले जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कुछ विद्यार्थी संक्रमित होने की बात सामने आयी़ स्कूल में 6 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी पढ़ते है़ किन्तु स्कूल बंद होने के कारण 6 वीं से 9 वीं तक के विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया था.

    स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची विद्यालय

    वहीं परीक्षा होने के कारण 10 व 12 वीं के विद्यार्थियों को स्कूल में रखा गया था़  परंतु शनिवार को स्कूल के 4 विद्यार्थी संक्रमित पाये गए़  इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय में पहुंची़  उपस्थित सभी विद्यार्थियों की कोरोना टेस्ट करने पर संक्रमितों का आंकड़ा 19 तक पहुंचने की जानकारी है़  इससे अन्य विद्यार्थी व स्कूल का स्टाफ सकते में आ गया़  अंतत: स्कूल प्रबंधन ने शेष विद्यार्थियों को भी उनके घर भेजने का निर्णय लिया है.