Lok Sabha Elections

Loading

वर्धा. वर्धा लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल दौरान नामांकन दर्ज करने की तिथि है. तीसरे दिन 1 अप्रैल को 2 प्रत्याशियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दर्ज किए हैं. इसमें निर्दलीय एड. भास्कर मारोतराव नेवारे व हिंद राष्ट्र संघ के कृष्णा अण्णाजी कलोडे का समावेश है.

जबकि सोमवार को 13 इच्छुकों ने 27 आवेदन उठाने की जानकारी है़ इसमें 11 लोगों 21 आवेदन, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आंबेडकर) गुट के एक व्यक्ति ने 2 आवेदन व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की ओर से एक व्यक्ति ने 4 आवेदन लिए हैं 4 अप्रैल नामांकन दर्ज करने की अंतिम तिथि होने से प्रत्याशियों के पास केवल तीन दिन शेष हैं. वहीं 5 अप्रैल को नामांकनों की छंटनी होगी. 8 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं.