Ganja Smugglers

Loading

वर्धा. सेवाग्राम थाना क्षेत्र में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को दबोचा. उनके पास से कार व गांजा ऐसा 12 लाख 57 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई को 9 फरवरी की देर रात्रि अंजाम दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि एलसीबी के दो दल पेट्रोलिंग पर थे. खुपिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा. इसमें सातारा जिले के मानखटाव तहसील के चितली निवासी अक्षय राजेंद्र कदम (29) व वर्धा के भिवापुर निवासी गौरव दिनकर शेंडे (23) का समावेश है. जबकि दत्तपुर चौक निवासी सचिन साठे व वायगांव निपानी निवासी अमित पांडे दोनो मौके से फरार बताए गए. मौके से पुलिस ने कार क्रमांक एमएच 49 एएस 6182 जब्त की़ कार से 22 किलो 850 ग्राम गांजा ऐसा कुल 12 लाख 57 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया गया.

आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त माल ओरिसा निवासी रविंद्र नामक व्यक्ति से खरीदी कर कार से खुद लाने की बात बताई़ फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों की खोज कर रही है़ आरोपी अक्षय व गौरव सहित जब्त माल सेवाग्राम पुलिस के हवाले कर दिया गया.

उक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, एलसीबी पीआय संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में पीएसआय उमाकांत राठोड़, अमोल लगड, सलाम कुरेशी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी गजानन लामसे, चंद्रकांत बुरंगे, महादेव सानप, पवन पन्नासे, रितेश शर्मा, राजेश तिवस्कर, मनीष कांबले, गोपाल बावनकर, संघसेन कांबले, मंगेश आदे आदि ने अंजाम दिया.