चोरी प्रकरण में 3 आरोपी अरेस्ट, 1.05 लाख का माल किया जब्त

Loading

वर्धा. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने चोरी प्रकरण में 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. इसमें 2 नाबालिगों का समावेश है. उनसे चोरी का करिब 1 लाख 5 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया. पूछताछ में चोरी के अन्य चार मामले उजागर हुए है. हिरासत में लिया गया आरोपी गोविंदसिंग बबलूसिंग भादा (21) बताया गया.

अन्य दो नाबालिगों को बालसुधारगृह में भेज दिया गया़ वर्धा व सावंगी थाना क्षेत्र में चोरी के कुछ प्रकरण सामने आये थे. इसमें पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों चोरों को हिरासत में लिया.

पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूली़ उनसे कपड़े का 6 हजार 500 रुपयों का माल, इलेक्ट्रिक कटर, 2 मोटरपम्प कीमत 24 हजार रुपए, टिप्पर की दो बैटरियां व चोरी के लिए उपयोग में लायी गई दुपहिया क्रमांक एमएच 32 टी 4525, दो मोबाइल सहित कुल 1 लाख 5 हजार 400 रुपयों का माल जब्त कर लिया.

कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के निर्देश पर एएसआय संतोष दरगुडे, गजानन लामसे, राजेश तिवस्कर, विकास अवचट, राकेश आष्टणकर, रितेश शर्मा, संघशन कांबले ने अंजाम दिया.