Car Accident in Wardha

    Loading

    वर्धा. सड़क पर मृत पड़े 2 जंगली सुअर हादसे का कारण बने़  सेलसुरा परिसर के पंछी ढाबे के पास घटे विचित्र हादसे में 4 वर्षीय मासूम सहित सहायता करने पहुंचे अन्य दो लोगों की मौत हो गई़ वहीं छह लोग घायल हो गए. दुर्घटना शनिवार की रात्रि 10 बजे घटी. मृतकों में देवली के म्हाडा कालोनी निवासी रेहांश राकेश चाफले (4), यवतमाल जिले के बाभुलगांव तहसील स्थित दिघी निवासी नरेंद्र विश्वास जुगनाके (31) व दाभा निवासी चंद्रशेखर वाट का समावेश था.

    ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले इस परिसर में दो भीषण हादसे घटे थे. फरियादी नांदेड के भगतसिंगपुरा निवासी जोगा सिंग चरण सिंग पट्टी (32) चालक होने से काम की तलाश में छत्तीसगढ़ गया था़  जहां काम न मिलने से वह वापस नांदेड़ जाने के लिए निकला़  वर्धा में उसे नांदेड़ के बस्तर निवासी मित्र गोल्डी सिंग मिला़  पश्चात जोगासिंग अपने मित्र गोल्डी के साथ कार क्रमांक पीबी 10 एफटी 7951 से देवली होते हुए नांदेड़ जाने के लिए निकला़  सेलसुरा समीप पंछी ढाबे के पास अचानक कार सड़क पर मृत अवस्था में पड़े जंगली सुअर पर चढ़ गई़ इससे चालक का नियंत्रण छूटने से कार मार्ग के किनारे उतरकर हादसाग्रस्त हो गई. 

    दंपति सहित सहायता के लिये उतरा चाफले

    रात्रि 10 बजे के दौरान हादसा घटने से यवतमाल-नागपुर मार्ग से गुजर रहे कुछ दुपहिया वाहनधारक मौके पर रूके. इस दौरान वर्धा से देवली जा रहे राकेश चाफले उनकी सहायता के लिए रूक गया़ वह अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एस 5273 मार्ग के किनारे खड़ी कर पीड़ितों की मदद के लिए नीचे उतरा़  उस समय राकेश की पत्नी ललिता चाफले (31) व पुत्र रेहांश (4) दुपहिया के पास खड़े थे़. यहां हादसाग्रस्त कार से बाहर निकलकर गोल्डी सिंग व जोगा सिंग नीचे गिरा मोबाइल तलाश रहे थे़  मौके पर करिब 10 से 15 लोग इकठ्ठा हुए थे़  उनमें मृतक नरेंद्र जुगनाके व चंद्रशेखर वाट भी मौजूद थे़  प्रकरण में जोगा सिंग पट्टी की शिकायत पर सावंगी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. 

    40 फीट तक घसीटती गई कार

    इस समय वर्धा से देवली के अंदोरी जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमएच 31 एफए 2905 उसी मृत जंगली सुअर से टकराई़  चालक का नियंत्रण छूटने से उक्त कार पलटी खाकर मार्ग के किनारे खड़े लोगों को कुचलकर हादसाग्रस्त कार से टकराते हुए 40 फीट दूर नाले में जा धंसी़  अचानक घटे हादसे से परिसर में हड़कम्प मच गया़ कार की चपेट में आने से रेहांश, नरेंद्र जुगनाके व चंद्रशेखर वाट की मौत हो गई.

    घायलों को अस्पताल पहुंचाया

    विचित्र हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हुए़ वहीं पहले हादसाग्रस्त हुई कार में सवार गोल्डी सिंग, जोगासिंग व राकेश चाफले की पत्नी ललिता चाफले गंभीर घायल हुई़  नागरिकों ने घायलों को सावंगी के अस्पताल में पहुंचाया़ सूचना मिलते ही सावंगी थाने की टीमें मौके पर पहुंची़ पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू कर दिया़ मौके पर डीवाईएसपी पीयूष जगताप, थानेदार धनोजी जलक पहुंचे थे़ सिंदी रेलवे से कार्यक्रम निपटाकर देवली लौटते समय सांसद रामदास तड़स को हादसा ध्यान में आते ही वे रूक गए. 

    ट्रक की चपेट में आये थे जंगली सुअर

    उल्लेखनीय हैं कि हादसा घटने के कुछ समय पहले ट्रक की चपेट में जंगली सुअरों का झुंड आया था़, जिसमें दो जंगली सुअरों की मौत हुई थी़  दोनों मृत सुअर मार्ग के बीचोबिच पड़े रहने से यह हादसा घटा. 

    सहायता करने रूकना पड़ा महंगा

    हादसे में मासूम रेहांश व अन्य दो लोगों की मौत पर शोक जताया जा रहा है़ राकेश चाफले पत्नी व पुत्र के साथ देवली जा रहा था़  कार हादसा घटने से वह सहायता करने रूक गया़  दूसरी ओर मृतक नरेंद्र जुगनाके व चंद्रशेखर वाट भी मदद करने के इरादे से वहां रूके थे़  किन्तु नियती को कुछ और ही मंजूर था, जिसकी कीमत तीनों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी.