The situation in Ukraine worsens, more than 6300 Indians will be brought back in 31 evacuation flights in the coming days
File Photo: @DrSJaishankar (Twitter)

    Loading

    वर्धा. जिले के कुल छह विद्यार्थी यूक्रेन में वैद्यकीय शिक्षा प्राप्त करने गए थे़ वहीं रशिया व यूक्रेन के बीच युध्द शुरू होने से सभी विद्यार्थी देश में आने के लिए निकले है़ं इनमें से अब तक 2 विद्यार्थी अपने घर पहुंच गए है़ं वहीं अन्य चार 4 विद्यार्थी भी सुरक्षित होने के साथ ही शीघ्र ही घर लौटेने की जानकारी है.

    जिला प्रशासन के अनुसार वर्धा तहसील के पुलई निवासी पायल दिलीप तिनघसे, पुलगांव निवासी समीरण चंद्रशेखर काले, वर्धा के साईमंदिर मार्ग निवासी लविशा अनिल वलिच्छा, हिंगनघाट का यश विनोद मोटवानी, सेलू की जान्हवी राहुल त्रिवेदी व आर्वी निवासी प्रणय सुरेश ताजणे यूक्रेन गए थे.

    इनमें से जान्हवी त्रिवेदी 24 फरवरी को अपने घर लौटी़ यश मोटवानी 1 मार्च को हिंगनघाट पहुंच गया है़ प्रणय ताजणे 2 मार्च को दिल्ली में पहुंचने की जानकारी परिजनों ने दी है़ शीघ्र वह घर लौटेगा़ लविशा वलिच्छा भी सुरक्षित होने के साथ शीघ्र ही वापस लौटेंगी. समीरण फिलहाल रोमानिया के हवाई अड्डे पर है़ वह भी एक दो दिनों में देश में पहुंचेंगा.

    पायल तिनघसे मूलत: पुलई निवासी है़ वह वर्तमान में गड़चिरोली में रह रही है़ पायल भी मंगलवार को यूक्रेन से निकलने की जानकारी प्रशासन ने दी है़ सभी विद्यार्थी सुरक्षित बताये गए.