3 किमी सड़क पर 46 डैमेजेस, PWD ने 20 दिनों के भीतर मरम्मत करने के लिए युध्दस्तर पर शुरू किया कार्य

    Loading

    वर्धा. शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहे से लेकर जूनापानी चौराहे तक बनाए गए फोर लेन सीमेंट मार्ग की मरम्मत का कार्य युध्दस्तर पर चल रहा है़ संबंधित विभाग की ओर से किये गए स्ट्रक्चरल आडिट में 3 किमी सड़क पर करिब 46 डैमेजेस पाये गए है़ं  गत कुछ दिनों से इसकी मरम्मत का काम आरंभ हो गया है, जो 20 दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए जाने की जानकारी पीडब्ल्यूडी ने दी़ जिले में बड़ी मात्रा में सीमेंटीकरण का कार्य शुरू है़  इसमें मुख्य मार्ग से लेकर भीतरी सड़कों का समावेश है.  

    अल्प समय में गिरी दरारें, तकनीकी समस्या 

    इस तर्ज पर करिब तीन वर्ष पहले तीस करोड़ की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहे से लेकर जूनापानी चौराहे तक फोर लेन सीमेंट मार्ग का निर्माण किया गया़  पहले से ही सीमेंट मार्ग का निर्माण कार्य विवादों से घिरा रहा़  नियमानुसार निर्माण कार्य न होने संबंध में कई शिकायतें बांधकाम विभाग को प्राप्त होने लगी़  उल्लेखनीय हैं कि छत्रपति शिवाजी शिवाजी महाराज चौराहे से आर्वी नाका चौराहे तक सीमेंट मार्ग सुचारु बताया गया़  वहीं आर्वी नाका से लेकर जूनापानी चौराहे तक के मार्ग के बारे में अधिक शिकायतें प्राप्त होने लगी़  अल्प समय में मार्ग में दरारें गिरना, तकनीकी समस्या पैदा होने जैसी शिकायतें प्राप्त हुई. 

    शिकायतों पर स्ट्रक्चरल आडिट किया 

    स्वयं क्षेत्र के विधायक पंकज भोयर ने भी इसका निरीक्षण कर लोकनिर्माण विभाग को उचित निर्देश जारी किए थे़  बढ़ती शिकायतों को देखते हुए संबंधित विभाग की ओर से 3 किमी सीमेंट मार्ग का स्ट्रक्चरल आडिट किया गया़  इसमें करिब 46 ठिकानों पर डैमेजेस पाये गए़  परिणामवश उपरोक्त एजेन्सी को प्राप्त निर्देशानुसार कुछ दिनों से सीमेंट मार्ग के मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है़  इसमें कई ठिकानों पर पैचेस निकाल कर नए से इसका निर्माण हो रहा है़  जहां दरारें गिरी हैं, वहां स्थायी रूप से मरम्मत की जा रही है.

    शीघ्र पूर्ण किया जाएगा निर्माण काम

    सीमेंट मार्ग पर करिब 46 ठिकानों पर खामियां उजागर हुई थी़ इसके बाद मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है़ आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर दुरुस्ती का काम पूर्ण किया जाएगा. 

    -महेश माथुरकर, उपविभागीय अभियंता-पीडब्ल्यूडी.