Tadas

Loading

वर्धा. 26 मार्च 2024 को @INCMaharashtra (X-Account) इस सोशल साईट मीडिया अकाउंट से आदर्श आचार संहिता लागू होते हुए सांसद रामदास तडस व भाजपा पार्टी संदर्भ में बदनामीकारक, बनावट व आधा अधूरा वीडियो पोस्ट किया गया.

उक्त वीडियो पांच वर्ष पुराना यानी 3 अप्रैल 2019 का बताया गया. नागरिकों की दिशाभूल करने के लिए इसे अब पोस्ट किया गया. प्रकरण में शिकायत के बाद रामनगर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लगभग पांच वर्ष पुराना वीडियो व वर्तमान स्थिति में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव दौरान की गई घोषणा इन दोनों बातों का वास्तविकता से कोई संबध नहीं है.

पुराना वीडियो अपनी सुविधानुसार एडिट कर उसे सोशल साइट पर भेजा गया़ यह आचार संहिता का उल्लंघन है. नता में गलत जानकारी फैलाई जा रही है. इस संदर्भ में सांसद रामदास तडस ने शीघ्र शिकायत की थी. इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.