File
File

    Loading

    • 2,263 ने छुड़ाया पर्चा
    • 2,814 ने कराया रजिस्ट्रेशन 
    • 9 उपकेंद्रों पर स्वतंत्र प्रमुख 

    वर्धा. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित महाराष्ट्र गुट-क सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा-2022 जिले में शांतिपूर्ण तरिके से निपटी़ रविवार की सुबह 8 से दोपहर 1 बजे के दौरान हुई परीक्षा के लिए 2,263 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्शायी़  वहीं 551 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहने की जानकारी है़  शहर की स्कूल, महाविद्यालयों में 9 उपकेंद्र पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त के साथ ही उड़न दस्तों की पैनी नजर रही. 

    जिले में कुल 2,814 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था़  शहर में 9 उपकेंद्र पर स्वतंत्र उपकेंद्र प्रमुख तथा जरूरत के अनुसार जिलाधिकारी व अन्य कार्यालयय के अधिकारी, कर्मचारियों की पर्यवेक्षक, समावेक्षक, लिपिक, सिपाही आदि की नियुक्ति की गई है.

    परीक्षा केंद्र पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी तथा परीक्षा से संबंधीत कोषागार, प्रधान डाक कार्यालय, पुलिस विभाग आदि से समन्वय बनाने के लिए समन्वयक अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई थी़  इसके अलावा पर्यवेक्षण के लिए विशेष अधिकारी (उड़न दल) भी नियुक्त थे.  

    कड़ाई से की गई परीक्षार्थियों की जांच 

    परीक्षा में नकल अथवा अन्य अनुचित प्रकार टालने के लिए व गंभीरता से ध्यान दिया गया़  परीक्षा काल में धारा 144 लागू रहने से परीक्षा उपकेंद्र से 100 मीटर दायरे में मोबाइल, पेजर, माइक्रोफोन, कैमरा, टैब, लैपटॉप, हेडफोन, स्मॉल कैमेरा, फिटेड ऑन वॉचेस, शर्ट बटन, पेन, रिंग्ज, स्पॉय कैमरा, स्मार्ट वाचेस, लेंसेस, ब्लू टुथ आदि इलेक्ट्रानिक स्वरुप की वस्तुओं के उपयोग पर पाबंदी रखी गई थी़  परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई़ उक्त परीक्षा पर्यवेक्षण के लिए आयोग के अधिकारी भी उपस्थित रहे़  जिले में 9 केंद्रों पर करिब 2,263 ने पर्चा हल किया़  वहीं 551 परीक्षार्थी अनुपस्थित बताये गए़  कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से विशेष आवश्यक उपाय योजना पर ध्यान दिया गया. 

    शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई परीक्षा

    परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर गंभीरता से ध्यान रखा गया़  शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई़ किसी भी केंद्र पर कोई भी अनुचित प्रकार सामने नहीं आया़  परीक्षार्थियों को असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया था. 

    -अर्चना मोरे, निवासी उपजिलाधिकारी व परीक्षा प्रमुख.

    परीक्षा उपकेंद्र परीक्षार्थी उपस्थित अनुपस्थित

    न्यू इंग्लिश स्कूल 408 344 64

    न्यू इंग्लिश कालेज 240 200 40

    केसरीमल स्कूल 240 197 43

    अग्रग्रामी हाईस्कूल 360 284 43

    न्यू आर्ट्स कालेज 264 202 62

    पिपरी (मेघे) कालेज 312 247 65

    जेबी साइंस कालेज 360 284 76

    बीडी कालेज सेवाग्राम 456 364 92

    बीडीएम जूनियर का़ 174 141 33

    —————————————–

    कुल : 2,814 2,263 551